live
S M L

महिला दिवस : दस हजार महिला ग्राम प्रधान लखनऊ में होंगी एकत्र

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च) को उत्तर प्रदेश सरकार का पंचायती राज विभाग राजधानी में 'स्वच्छ महिला शक्ति सम्मेलन' का आयोजन कर रहा है.

Updated On: Mar 01, 2018 08:36 PM IST

Bhasha

0
महिला दिवस : दस हजार महिला ग्राम प्रधान लखनऊ में होंगी एकत्र

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च) को उत्तर प्रदेश सरकार का पंचायती राज विभाग राजधानी में 'स्वच्छ महिला शक्ति सम्मेलन' का आयोजन कर रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न गांवों की करीब दस हजार महिला ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया है.

स्वच्छता की दिशा में विशेष काम करने वाली महिलाओं को इस सम्मेलन में सम्मानित भी किया जाएगा.

महिलाओं को स्वच्छता का संदेश देने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित इस महिला शक्ति सम्मेलन में प्रदेश की दस हजार महिला ग्राम प्रधानों के अलावा प्रदेश की करीब दो हजार महिला स्वच्छता मोटिवेटर को भी बुलाया जा रहा है, जो गांवों में स्वच्छता अभियान को बढावा देने के लिए काम कर रही है. इसके अलावा पडोसी प्रदेशों बिहार,झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा उडीसा की 200 महिला प्रधानों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. यही नहीं इस महिला सम्मेलन में प्रदेश की सभी महिला सांसदों और महिला विधायकों को भी विशेष आमंत्रण भेजा गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi