उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शहर के महानगर इलाके में बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता की चाकू मार कर हत्या से सनसनी फैल गई.
पुलिस ने बताया कि प्रत्युष मणि त्रिपाठी की कुछ अज्ञात लोगों ने सोमवार देर रात चाकू घोंप कर हत्या कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि सोमवार रात पुलिस को किसी व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे फौरन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. मगर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और घटना के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
Protest against Police after BJP leader Pratyushmani Tripathi was shot dead in Lucknow yesterday pic.twitter.com/w2ya1ZtyrL
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूर प्रत्युष की बाइक खड़ी मिली. पुलिस मामला दर्ज कर हत्या के एंगल से इसकी जांच कर रही है. हत्यारों का सुराग तलाशने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
प्रत्युषमणि त्रिपाठी बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता थे. वो पूर्व में मोर्चा के प्रदेश मंत्री भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार रात वो अपने घर से एक मित्र से मिलने के लिए बोलकर निकले थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.