live
S M L

आरबीआई गवर्नर की सैलरी 2 लाख रुपए

पटेल को अक्टूबर 2016 में 2.09 लाख रुपए मिले थे.

Updated On: Dec 04, 2016 05:13 PM IST

FP Staff

0
आरबीआई गवर्नर की सैलरी 2 लाख रुपए

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की सैलरी 2 लाख रुपए से कुछ ज्यादा है. एक आरटीआई के जवाब में रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी.

आरबीआई ने यह भी बताया कि पटेल को उनके घर पर कोई सपोर्टिंग स्टाफ की मदद भी नहीं दी गई है.

सितंबर में हुई थी नियुक्ति

रघुराम राजन के बाद पटेल ने सितंबर में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था. फिलहाल वह मुंबई में बैंक के फ्लैट में रह रहे हैं, जो डिप्टी गवर्नर के लिए आवंटित फ्लैट है.

एक आरटीआई के जवाब में आरबीआई ने कहा, 'मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल को उनके घर पर कोई सहयोगी स्टाफ मुहैया नहीं कराया गया है.पटेल को दो कार और दो ड्राइवर मिले हैं.'

एक आरटीआई के तहत बैंक से आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और उर्जित पटेल की सैलरी का ब्योरा मांगा गया है.

2.09 लाख रुपए की सैलरी

पटेल को अक्टूबर 2016 में पहली पूरी सैलरी मिली थी. इस दौरान उन्हें 2.09 लाख रुपए मिले. अगस्त में इतनी ही सैलरी राजन को मिली थी.

राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को खत्म हुआ था. सितंबर के 4 दिनों के लिए उन्हें 27,933 रुपए मिले थे.

रघुराम राजन

रघुराम राजन

रघुराम राजन ने 5 सितंबर 2013 को आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था. उस वक्त उनकी मंंथली सैलरी 1.69 लाख रुपए थी.

इसके बाद उनकी सैलरी 2014 में रिवाइज होकर 1.78 लाख रुपए और मार्च 2015 में 1.87 लाख रुपए हो गई.

इस साल जनवरी में उनकी सैलरी 2.04 लाख रुपए से बढ़कर 2.09 लाख रुपए हो जाएगी. राजन को तीन कार और चार ड्राइवर मिले थे.

आरबीआई ने बताया,'रघुराम राजन के मुंबई स्थित बंगले में एक केयरटेकर और 9 मेंटेनेंस अटेंडेंस मुहैया कराया गया था.'

केंद्र सरकार ने हाल ही में पटेल की नियुक्ति और शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi