भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पटेल के इस्तीफे के बाद से ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि उर्जित अपने पीछे के एक महान विरासत छोड़कर जा रहे हैं. हम उन्हें मिस करेंगे. बीते 6 सालों से वह आरबीआई में थे.
Dr. Urjit Patel is a thorough professional with impeccable integrity. He has been in the Reserve Bank of India for about 6 years as Deputy Governor and Governor. He leaves behind a great legacy. We will miss him immensely.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा, पटेल ने बैंकिंग प्रणाली की अराजक स्थिति को संभाला है. उनके नेतृत्व में, आरबीआई में वित्तीय स्थिरता आई है.
Dr Urjit Patel is an economist of a very high calibre with a deep and insightful understanding of macro-economic issues. He steered the banking system from chaos to order and ensured discipline. Under his leadership, the RBI brought financial stability.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2018
पटेल के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, विपक्षी नेताओं के बैठक के बीच में, हमें बताया गया कि आरबीआई गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि वह अब सरकार के साथ काम नहीं कर पा रहे. कमरे में सर्वसम्मति थी कि हमें सीबीआई, आरबीआई, ईसी और संविधान पर हमारे संस्थानों पर बीजेपी के हमले को रोकना होगा.
Rahul Gandhi: In the middle of the meeting(of opposition leaders),we were told that RBI Guv has resigned because he could no longer work with govt. There was consensus in the room that we've to stop BJP's assault on our institutions- CBI, RBI, EC & on the constitution.#UrjitPatel pic.twitter.com/Y6JwHsRANP
— ANI (@ANI) December 10, 2018
आरबीआई के गर्वनर इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि वह आरबीआई की रक्षा कर रहे हैं. मुझे गर्व है कि ये सभी लोग इसके खिलाफ खड़े हो रहे हैं.
Rahul Gandhi: RBI governor is resigning because he’s protecting the institution of RBI. Taking away reserves from RBI to save your skin is an act against this nation. I’m very proud that people from all walks of life and institutions are standing up to it. #UrjitPatel pic.twitter.com/EiVdz29rMF
— ANI (@ANI) December 10, 2018
इधर अर्थशास्त्री और बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यण स्वामी ने पटेल के इस्तीफे पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह आरबीआई, सरकार और भारतीय अर्थव्यवस्था तीनों के लिए बुरी खबर है. उन्हें कम से कम जुलाई तक रुकना चाहिए था, जब तक दूसरी सरकार नहीं आ जाती. प्रधानमंत्री को फोन कर के पूछना चाहिए कि वो इस्तीफा क्यों दे रहे हैं. साथ ही सार्वजनिक हितों के देखते हुए उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाना चाहिए.
Subramanian Swamy on Urjit Patel's resignation as RBI Guv: His resignation will be bad for our economy, RBI & govt. He should at least stay till July, until the next govt comes to power. PM should call him & find out the reason&dissuade him from leaving in larger public interest pic.twitter.com/HutGRuuiob
— ANI (@ANI) December 10, 2018
वहीं आरबीआई सेंट्रल बोर्ड के सदस्य एस.गुरुमूर्ति ने इस्तीफे की खबर को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि हमारी पिछली बैठक इतने सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित की गई थी कि पटेल के अचानक इस्तीफा दे देना अजीब है. सभी निदेशकों ने कहा था कि मीडिया ने गलत धारणा बनाई है जबकि अंदर यह अलग था. इसके बाद पटेल का यह कदम और भी चौंकाता है.
RBI central board member S Gurumurthy: Surprised at news that RBI Guv resigned. Previous meeting was held in such cordial atmosphere that it comes as a shock. All directors said media had created a wrong perception while inside it was different. That makes it even more surprising
— ANI (@ANI) December 10, 2018
पटेल के इस्तीफ पर रघुराम राजन ने कहा है कि सभी भारतीयों को चिंतित होना चाहिए. रघुराम राजन का कहना है कि एक सरकारी कर्मचारी के जरिए इस्तीफा देना विरोध को दर्शाता है. दरअसल, साल 2016 में राजन के इस्तीफे के बाद उर्जित पटेल को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया था.
वहीं वरिष्ठ वकील और कांग्रेस से सांसद कपिल सिब्बल ने पटेल के इस्तीफे को प्रधानमंत्री से जोड़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिन-जिन लोगों को नियुक्त कर रहे हैं वो इस्तीफा दे दे रहे हैं. पहले अरविंद सुब्रमण्यन ने दिया और अब उर्जित पटेल ने. इससे अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. मोदी सोचते हैं कि वह सबसे बड़ा अर्थशास्त्री है और उन्हें उनकी जरूरत नहीं है, इसलिए ये लोग इस्तीफा दे रहे हैं.
Kapil Sibal on Urjit Patel's resignation as RBI Governor: People he (PM) appointed are resigning, first Arvind Subramanian left as CEA* & now it's Urjit Patel. Economy is suffering, Modi thinks that he’s the biggest economist and he doesn’t need them, so they are resigning. https://t.co/KpSq2FrhFj
— ANI (@ANI) December 10, 2018
हालांकि पटेल ने अपने पद से इस्तीफ देते हुए कहा, 'निजी कारणों की वजह से मैंने तत्काल प्रभाव अपना पद छोड़ने का फैसला किया है. यह मेरे लिए बेहद सम्मान और गर्व की बात है कि मैंने RBI के इस पद पर इतने साल काम किया.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.