live
S M L

UPSC Engineering Services (Main) Examination 2017: नतीजे घोषित

यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विसेज मेन एग्जामिनेशन 2017 के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

Updated On: Jun 27, 2017 11:05 AM IST

FP Staff

0
UPSC Engineering Services (Main) Examination 2017: नतीजे घोषित

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज मेन एग्जामिनेशन 2017 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

यूपीएससी ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (आईईएस) परीक्षा देश भर में अलग-अलग केंद्रों पर 14 मई, 2017 को आयोजित की थी. वहीं अब शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सिलेक्शन के अगले राउंड यानी पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

आयोग पर्सनैलिटी टेस्ट आयोजित करने के बाद उन उम्मीदवारों को मार्क शीट जारी करेगा जोकि क्वालिफाई करने में असफल हुए थे. ये मार्क शीट 60 दिनों की अवधि तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. वहीं इंटरव्यू जुलाई व अगस्त के दौरान होंगे.

यूपीएससी ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े इंजिनियरिंग के 440 पदों को भरने के लिए ये चयन प्रक्रिया आयोजित कराई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi