live
S M L

सीएम योगी का आदेश, बारिश-आंधी से प्रभावित लोगों को 24 घंटे के अंदर मिले सहायता राशि

उत्तर प्रदेश में अब तक बारिश, आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि से 26 लोगों की मौत हो गई है.

Updated On: Feb 16, 2019 05:53 PM IST

Bhasha

0
सीएम योगी का आदेश, बारिश-आंधी से प्रभावित लोगों को 24 घंटे के अंदर मिले सहायता राशि

उत्तर प्रदेश में बारिश, आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि से 26 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि मुहैया करायी जाए.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुई जनहानि, पशुहानि और मकानों को पहुंचे नुकसान से प्रभावित लोगों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत और मदद पहुंचाने के काम में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रवक्ता ने 14-15 फरवरी, 2019 को वर्षा, आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का विवरण देते हुए बताया कि दैवीय आपदा से कई जिलों में 26 लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा नौ पशुओं का भी नुकसान हुआ है.

मुख्यमंत्री ने स्टेट डिजास्टर फंड के दिशा-निर्देशों के हिसाब से पीड़ितों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इस दैवीय आपदा के प्रत्येक मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल बांटने को योगी ने कहा है. उन्होंने जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में फसलों को हुए नुकसान का तुरंत आकलन करें.

उन्होंने कहा कि फसल के नुकसान का 48 घंटे के भीतर सर्वे कराया जाए. जिन किसानों की बोई गई फसलों में 33 प्रतिशत से अधिक की क्षति हुई है, ऐसे प्रभावित किसानों को कृषि निवेश अनुदान (Agricultural investment grants) दिया जाए.

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में बेमौसम बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रभावित व्यक्तियों को समय से मदद पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi