live
S M L

उन्नाव: महिला से रेप की कोशिश करने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार

उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने पीड़ित महिला को उसके घर से जबरन अगवा कर गैंगरेप की कोशिश की थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था

Updated On: Jul 07, 2018 12:46 PM IST

FP Staff

0
उन्नाव: महिला से रेप की कोशिश करने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार

यूपी के उन्नाव में महिला के साथ रेप करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस तरह अब तक इस मामले में 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. पुलिस अब बाकी के बचे अंतिम आरोपी की तलाश कर रही है.

5 जुलाई को उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था. कुछ युवकों ने एक महिला को उसके घर से जबरन अगवा कर गैंगरेप की कोशिश की थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

वीडियो में दिखा रहा था कि आरोपी बेशर्मी से पीड़ित महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं. महिला उनसे अपनी इज्जत बचाने के लिए गुहार लगा रही है.

बताया गया कि सामने आया यह वीडियो 2 महीने पुराना है और पीड़ित पक्ष ने इसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की थी. पुलिस ने वीडियो में महिला के साथ जबरदस्ती करते दिख रहे 3 युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi