उत्तर प्रदेश में संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में दो बहनों के शव पेड़ पर फांसी से लटकते हुए पाए गए हैं. घटना रविवार की है. पहली नजर में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के धुमनादीपुर गांव की रहनेवाली दो सगी बहनों कविता और सीमा के शव सुबह गांव से कुछ दूर एक पेड़ पर फांसी से लटकते पाए गए. दोनों बहनों की उम्र 18 और 19 साल थी. पहली नजर में ऐसा लगता है कि लड़कियों ने खुदकुशी की है.
@sambhalpolice आज दि0 6.1.19 को थाना गुन्नौर क्षेत्र के ग्राम धूमना दीपपुर में दो बहनो के शव पेड़ से लटके मिलने के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय सम्भल घटना स्थल का मुआयना करते हुए @uppolice @dgpup @digmoradabad @adgzonebareilly @Zee_UPUK @pihuprasad @brajeshlive @shalabhmani pic.twitter.com/NHCoHgDYKQ
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) January 6, 2019
मां के डांटने के बाद गायब हो गई थी लड़कियां
परिजनों ने बताया कि वे शनिवार बाहर गए थे. शाम को लौटने पर लड़कियों की मां ने किसी बात पर उन्हें डांट दिया था. उसके बाद लड़कियां रात में ही गायब हो गईं.
अमर उजाला कि रिपोर्ट के मुताबिक लड़कियों के पिता ने बताया कि सुबह 4:30 बजे उनकी पत्नी ने बताया कि दोनों बेटियां घर से गायब है. इसके बाद करीब 5:00 बजे घर से 50 मीटर दूर पाकड़ के पेड़ पर दोनों बेटियों की शव लटके मिले. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.