यूपी के संभल जनपद के मुख्य विकास पदाधिकारी ने लोगों से अनोखी अपील की है. एक पत्र जारी कर उन्होंने कहा है कि जिनके यहां शौचालय नहीं है, वह पति अपने पत्नी को इस करवा चौथ पर शौचालय गिफ्ट करें.
मुख्य विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी की इस पहल की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. पत्र में यह भी लिखा है कि ऐसा करने वालों को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा.
Sambhal: Chief Development Officer PP Tripathi asks those who don't have a toilet in the house to gift their wives one on #KarvaChauth pic.twitter.com/YLavdJp6po
— ANI UP (@ANINewsUP) October 7, 2017
हालांकि इसके लिए प्रमाण देना होगा कि उन्होंने वास्तव में शौचालय गिफ्ट किया है कि नहीं. इस योजना के माध्यम से हमारा मकसद उन परिवारों में शौचालय बनवाना है.
पदाधिकारी ने बताया कि शौचालय बनवाने वाले पति करवाचौथ तक अपने घर में होने वाले शौचालय निर्माण का प्रमाण फोटो सहित विभाग को उपलब्ध करा दें. इसके आधार पर सभी को जिलाधिकारी की ओर से सम्मानित कराया जाएगा.
हालांकि ऐसा पहल करनेवाला यूपी का यह एकमात्र इलाका नहीं है. इससे पहले आगरा प्रशासन की ओर से पहल हो चुकी है.
आगरा के जिला पंचायती राज अधिकारी जगदीशराम गौतम का कहना है कि करवाचौथ एक ऐसा त्योहार है, जिस पर सभी पति अपनी पत्नियों को उपहार भेंट करते हैं.
ग्रामीण क्षेत्र के कई परिवारों में आज भी शौचालय नहीं हैं. उन घरों की औरतों को घर से बाहर खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.