live
S M L

करवा चौथ में पत्नी को गिफ्ट करें शौचालय: संभल जिला प्रशासन

इसके लिए प्रमाण देना होगा कि उन्होंने वास्तव में शौचालय गिफ्ट किया है कि नहीं और ऐसा करने वालों को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा

Updated On: Oct 07, 2017 10:39 PM IST

FP Staff

0
करवा चौथ में पत्नी को गिफ्ट करें शौचालय: संभल जिला प्रशासन

यूपी के संभल जनपद के मुख्य विकास पदाधिकारी ने लोगों से अनोखी अपील की है. एक पत्र जारी कर उन्होंने कहा है कि जिनके यहां शौचालय नहीं है, वह पति अपने पत्नी को इस करवा चौथ पर शौचालय गिफ्ट करें.

मुख्य विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी की इस पहल की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. पत्र में यह भी लिखा है कि ऐसा करने वालों को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

हालांकि इसके लिए प्रमाण देना होगा कि उन्होंने वास्तव में शौचालय गिफ्ट किया है कि नहीं. इस योजना के माध्यम से हमारा मकसद उन परिवारों में शौचालय बनवाना है.

पदाधिकारी ने बताया कि शौचालय बनवाने वाले पति करवाचौथ तक अपने घर में होने वाले शौचालय निर्माण का प्रमाण फोटो सहित विभाग को उपलब्ध करा दें. इसके आधार पर सभी को जिलाधिकारी की ओर से सम्मानित कराया जाएगा.

हालांकि ऐसा पहल करनेवाला यूपी का यह एकमात्र इलाका नहीं है. इससे पहले आगरा प्रशासन की ओर से पहल हो चुकी है.

आगरा के जिला पंचायती राज अधिकारी जगदीशराम गौतम का कहना है कि करवाचौथ एक ऐसा त्योहार है, जिस पर सभी पति अपनी पत्नियों को उपहार भेंट करते हैं.

ग्रामीण क्षेत्र के कई परिवारों में आज भी शौचालय नहीं हैं. उन घरों की औरतों को घर से बाहर खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi