हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
यूपी के छात्रों के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दसवीं और 12वीं में टॉप करनेवाले छात्रों के नाम पर उनके गांव में सड़क बनाए जाएंगे. यह घोषणा शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द की 155वीं जयंती के अवसर पर यूपी सरकार ने की.
जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले मेधावी छात्रों के नाम पर, उनके गांवों के सम्पर्क मार्गों का नाम रखने का निर्णय किया है. यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि अन्य छात्रों को मेधावी छात्रों से प्रेरणा मिले.
इस निर्णय की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य की हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में उच्च स्थान पाने वाले मेधावियों के गावं को चिन्हित कर कार्य-योजना बना ली है.
पहले चरण में 24 छात्रों के नाम पर बन रही है सड़कें
उन्होंने बताया कि अब तक हाई स्कूल के 10 तथा इण्टरमीडिएट के कुल 14 विद्यार्थियों को चिन्हित कर उनके गांव के सम्पर्क मार्गों के निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है. सभी टॉपरों के गावं के संपर्क मार्ग जल्द बनाए जाएंगे. यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी.
उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि देश तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली हस्तियों के नाम उनके पूरे परिचय के साथ प्रस्तुत करें, ताकि प्रदेश सरकार उनकी गावों की सड़कों का कायाकल्प कर उसे विकास की मुख्यधारा से जोड़ सकें.