इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए 'ठांय-ठांय' की आवाज निकालने वाली संभल पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनाम की मांग की है. उत्तर प्रदेश पुलिस की मानें तो संभल पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए जो किया वो बहुत बहादुरी का काम था और इसके लिए संभल के सब-इंसपेक्टर को इनाम मिलना चाहिए.
दरअसल पिछले हफ्ते शुक्रवार को संभल पुलिस ने एक इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए घरेाबंदी की थी. लेकिन मौके पर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की पिस्टल जाम हो गई. इसके बाद बदमाश को पकड़ने के लिए उन्होंने अपने मुंह से ही 'ठायं-ठायं' की आवाज निकाली.
@Uppolice एनकाउंटर पर गई नहीं चली पिस्तौल, दरोगा जी ने मुंह से निकली 'ठाए ठाय' की आवाज @sambhalpolice #HighTech #Police pic.twitter.com/huIWzgC4fl
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) October 13, 2018
लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार संभल पुलिस के इस अजीब कारनामे को बहादुरी बता रही है और इनाम की मांग कर रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को हीरो के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने पिस्टल जाम होने के बाद भी हार नहीं मानी. इसी के साथ उनका नाम इनाम देकर सम्मानित करने के लिए भी भेजा गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.