यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए नई कट-ऑफ सामने आ गई है. दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए UPPRPB की ये नई कट-ऑफ जारी की गई है. uppbpb.gov.in पर जाकर इस कट-ऑफ को चेक किया जा सकता है.
uppbpb.gov.in पर इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से, कुल रिक्तियों के आंकड़े को ध्यान में रखते हुए 1.5 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया था. हालांकि बोर्ड के जरिए अब अतिरिक्त अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जा रहा है. इसको लेकर नई नई कट-ऑफ भी जारी की गई है.
वहीं जिन अतिरिक्त अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जाना है उनकी कट-ऑफ ऐसे होगी.
सामान्य (GEN)- 215.58625
अन्य पिछड़ा (OBC)- 204.74484
अनुसूचित जाति (SC)- 172.94459
अनुसूचित जनजाति (ST)- 135.107
25 और 26 अक्टूबर को यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 16 जिलों के 482 केंद्रों पर करवाया गया था. वहीं 5 दिसंबर को यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया था. इस भर्ती के लिए करीब 42 हजार रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा करवाई गई थी.
यह भी पढ़ें:
WBJEE 2019 रजिस्ट्रेशन 26 दिसंबर से शुरू होगा: परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगी
मिस्र में पहली बार पिरामिड की खुदाई, 4,400 साल पुराने मकबरे का खुलेगा राज़
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.