उत्तर प्रदेश सरकार के 3 मंत्रियों के सेक्रेटरियों (सचिवों) को भ्रष्टाचार करने और रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. बीते बुधवार को एबीपी न्यूज के दिखाए स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वतखोरी के इस मामले का खुलासा हुआ था. इस स्टिंग ऑपरेशन में तीनों मंत्रियों के सेक्रेटरी विधानसभा के अंदर रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए थे.
एनडीटीवी के मुताबिक एबीपी न्यूज की तरफ से इस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो ऑन एयर किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की तुरंत जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. एसआईटी का गठन लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्णा के नेतृत्व में किया गया.
एसआईटी ने इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी को स्टिंग ऑपरेशन के अगले दिन गुरुवार को दी. जिसके बाद आरोपी तीनों सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया गया था.
एडीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि आरोपी तीनों सेक्रेटरियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (जूडिशियल कस्टडी) में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है.
Rajiv Krishna,ADG Lucknow Zone: The personal secretaries of three UP ministers who were caught in a sting taking a bribe have now been arrested and sent to judicial custody. All angles are being probed pic.twitter.com/dZeMR7gVBx
— ANI UP (@ANINewsUP) January 6, 2019
किन मंत्रियों के कार्यालय में नियुक्त थे आरोपी तीनों सेक्रेटरी?
पकड़े गए यह तीनों सेक्रेटरी खनन, आबकारी और निषेध मंत्री अर्चना पांडे, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर और शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के कार्यालय में नियुक्त थे.
इनमें से ओमप्रकाश राजभर आम तौर अपने विवादित बयानों की बजह से चर्चा में रहते हैं. स्टिंग ऑपरेशन में इनके सेक्रेटरी वीडियो में 40 लाख रुपए मांगते हुए कैद हुए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.