live
S M L

यूपी: सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे मंत्री मोहसिन रजा

सीतापुर-लखनऊ हाइवे पर स्थित कमलापुर के पास रजा की कार हादसे का शिकार हो गई

Updated On: Nov 27, 2017 10:12 PM IST

FP Staff

0
यूपी: सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे मंत्री मोहसिन रजा

उत्तर प्रदेश सरकार में एक मात्र मुस्लिम मंत्री और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा के काफिले में शामिल उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. मोहसिन रजा की कार लखनऊ-सीतापुर राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुई है.

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में रजा के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता और कई पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए. इस हादसे में मंत्री को कोई चोट नहीं आई लेकिन मंत्री ने इसके बाद सीने में दर्द की शिकायत की.

एनबीटी की खबर के अनुसार मोहसिन रजा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर शाम हुई इस दुर्घटना में मंत्री के साथ गाड़ी में मौजूद लोगों को हल्की चोटें आई हैं जिसके बाद इन लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है.

सूत्रों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब मोहसिन धौरहरा में स्थानीय निकाय की चुनावी सभा को संबोधित कर लखनऊ वापस लौट रहे थे. इस दौरान सीतापुर-लखनऊ हाइवे पर स्थित कमलापुर के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi