उत्तर प्रदेश के बरेली के बाबराला गांव में एक पिता द्वारा अपनी बेटी पर कुल्हाड़ी से हमले की घटना सामने आई है. पिता को जब अपनी 18 वर्षीय बेटी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पीड़िता स्वाति गोस्वामी को कंधे पर चोट लगी जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि मामले में कोई भी पुलिस कंप्लेन नहीं की गई है.
घटना बुधवार शाम की है जब लड़की ने प्रेमी के साथ की अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जब स्वाति के पिता राजकुमार गोस्वामी को एक रिश्तेदार ने इस फोटो के बारे में बताया तो गुस्से से आगबबूला हो उठा और बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वो लड़का स्वाति के साथ कॉलेज में पढ़ता है. स्वाति गांव नगर पंचायत की पोती है और उसका प्रेम प्रसंग एक ऊंचे जाति के लड़के से चल रहा है.
ऊंची जाति के लड़के से अफेयर नागवार गुजरा:
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक पड़ोसी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि- 'स्वाति के पिता को जब ऊंची जाति के लड़के के साथ बेटी के अफेयर के बारे में पता चला तो वो बहुत गुस्सा हो गया. बेटी पर हमला करने के बाद वो घर से भाग गया और स्वाति को घर के दूसरे सदस्यों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया.'
पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रवीण सोलंकी ने कहा- 'लड़की को परिवार के दूसरे सदस्यों के द्वारा निजी अस्पताल में ले जाया गया. मामले में अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.