कुपवाड़ा में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजन को उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लाख रुपए बतौर सहायता देने का ऐलान किया है.
राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कैप्टन आयुष यादव के परिजन के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है. आयुष कुपवाड़ा में आतंकवादी वारदात में शहीद हुए थे. सरकार ने शहीद के परिवार के लिए 30 लाख रुपए की मदद का ऐलान भी किया है.
उन्होंने कहा कि आतंकवाद इंसानियत का दुश्मन है. कुपवाड़ा में आतंकवादी एक बड़ी साजिश के तहत आए थे जिसे हमारे फौजियों ने नेस्तनाबूद किया. उसमें हमारे आयुष यादव शहीद हुए.
अखिलेश यादव भी मिलने पहुंचे
मालूम हो कि कानपुर के जाजमउ निवासी आयुष उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित एक सैन्य शिविर पर गुरुवार को हुए फिदायी हमले में शहीद हो गए थे.
आतंकवादियों ने चौकीबल स्थित पंजगांव में एक बटालियन शिविर पर हमला किया था. सेना ने दो दहशतगर्दों को मार गिराकर उनके हमले को विफल कर दिया था. माना जा रहा है कि हमलावरों का संबंध दहशतगर्द संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आयुष यादव के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे थे. अखिलेश ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा हमारे देश के हालात ठीक नहीं है. पहले सुकमा अब अब कुपवाड़ा में आतंकि हमला हुआ है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.