live
S M L

UP: बच्चों से गाड़ी साफ कराती थी टीचर, हुई सस्पेंड

गोरखपुर में बच्चों से अपनी कार साफ कराने को लेकर एक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है

Updated On: Dec 08, 2018 04:27 PM IST

FP Staff

0
UP: बच्चों से गाड़ी साफ कराती थी टीचर, हुई सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बच्चों से अपनी कार साफ कराने का मामला सामने आने के बाद एक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पिपरउली ब्लॉक के एक स्कूल की इस टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे टीचर की कार धोते नजर आ रहा है. ये वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ. हालांकि वीडियो बुधवार को बनाया गया था.

वीडियो में खपरवा प्राइमरी स्कूल के छात्र अपनी टीचर गरिमा सराफ की गाड़ी साफ करते दिख रहे हैं. स्थानीय निवासी रंजीत निशाद ने बताया कि स्कूले के छात्र अक्सर टीचर की कार साफ करते दिखते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद टीचर पर कार्रवाई की गई है. जांच के बाद पाया गया कि जो वीडियो वायरल हुआ था वो सच है. गरिमा सराफ को सस्पेंड कर दिया गया है.

इसके अलावा एक और तस्वीर भी मिली है, जिसमें एक दूसरे स्कूल के कुछ अन्य छात्रों को टीचर के लिए खाना बनाते हुए पाया गया. इस मामले में भी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल को निर्देश जारी किए गए हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोका जाए. साथ ही जो टीचर्स देरी से आएं, उनकी सैलरी भी काटी जाए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi