live
S M L

यूपी पुलिस ने तेज की छापेमारी, एटा में मिली 50 लीटर नकली शराब, मैनेजर गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 50 लीटर नकली शराब बरामद की है जिसे नष्ट कर दिया गया है

Updated On: Feb 10, 2019 04:30 PM IST

FP Staff

0
यूपी पुलिस ने तेज की छापेमारी, एटा में मिली 50 लीटर नकली शराब, मैनेजर गिरफ्तार

यूपी में नकली शराब को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. एटा पुलिस ने नगला मादिया गांव में छापा मारकर शराब फैक्ट्री के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 3 लोग पुलिस को चकमा देकर भाग निकले.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 50 लीटर नकली शराब बरामद की है जिसे नष्ट कर दिया गया है. इसके अलावा शराब बनाने वाले साधनों को भी सीज कर दिया गया है.

गौरतलब है उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा 90 के पार पहुंच गया है. यूपी के सहारनपुर में 38, मेरठ में 18, कुशीनगर में 8 लोगों की इस वजह से मौत हुई है. वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार और रुड़की में जहरीली शराब अब तक लगभग 25 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है.

जहरीली शराबकांड से इतनी बड़ी संख्या में हुई मौत के बाद दोनों राज्यों में हड़कंप मच गया है. अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Gujjar Reservation: आरक्षण की मांग के लिए तीसरे दिन भी जारी गुर्जर आंदोलन, 26 ट्रेनें रद्द

ये भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi