उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में जल्दी ही राम मंदिर बनेगा. और इसके लिए देश के सभी ‘राम भक्तों’ को खुशखबरी का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. योगी ने कहा कि छह नवंबर को दिवाली मनाने के लिए दक्षिण कोरिया का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या पहुंच रहा है. भगवान राम की जन्मस्थली में बड़े पैमाने पर दिवाली मनाई जाएगी.
हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय ज्ञानकुंभ को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि देश के राम भक्तों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़ी खुशखबरी के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने सभी से अपील की कि वे भगवान राम के नाम पर एक दीया जरुर जलाएं.
देश में उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में कदाचार पर रोक लगनी चाहिए. और शिक्षकों को इसके लिए जवाबदेह बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे कदम उठाए गए हैं.
वहीं योग गुरू रामदेव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ देश का भविष्य हैं. अयोध्या में राम मंदिर पर बाबा रामदेव ने कहा कि भाजपा के सांसदों को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए संसद में विधेयक लाना चाहिए. रामदेव ने कहा, ‘लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च संस्था है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.