live
S M L

UP Board Results 2018: 10वीं और 12वीं रिजल्ट में टॉपर छात्रों के ये रहे नाम...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं में टॉप करने वाली अंजलि वर्मा को फोन कर बधाई दी

Updated On: Apr 29, 2018 05:04 PM IST

FP Staff

0
UP Board Results 2018: 10वीं और 12वीं रिजल्ट में टॉपर छात्रों के ये रहे नाम...

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं. 

10वीं के नतीजों में टॉपर छात्रों के नाम इस तरह से हैं... 

हाईस्कूल के टॉपर्स

- इलाहाबाद के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज शिवकुटी की छात्रा अंजलि वर्मा ने टॉप किया है. उन्हें रिजल्ट में 96.33% (578 मार्क्स) आए हैं.

- फतेहपुर के विकास बीएमआईसी स्कूल के यशस्वी सेकंड टॉपर हैं. उन्हें 94.50% (567 मार्क्स) मिले हैं.

- विनय कुमार वर्मा 94.17% (565 मार्क्स) और सनी वर्मा 94.17% (565 मार्क्स) के साथ संयुक्त रूप से नतीजों में तीसरे स्थान पर हैं.

12वीं के नतीजों में टॉपर छात्रों के नाम इस तरह से हैं... 

इंटरमीडिएट के टॉपर्स

- फतेहपुर के सर्वोदय इंटर कॉलेज के छात्र रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के फतेहपुर साईं इंटर कॉलेज के आकाश मौर्या ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. रिजल्ट में दोनों को 93.20% अंक मिले हैं. दोनों ने कुल 500 से 466 नंबर हासिल किए हैं.

- गाजीपुर की अनन्या राय 92.20% नंबर के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

- तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से अभिषेक कुमार और अजीत पटेल हैं. दोनों को 92.20 अंक मिले हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर खुशी जताई है. उन्होंने 10वीं की टॉपर अंजलि वर्मा को फोन कर बधाई दी. उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

सीएम योगी ने मेरिट लिस्ट में टॉपर 10 छात्रों को सम्मानित करने की भी बात कही.

(यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi