live
S M L

UP Board exam 2018: इस दिन आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

इवेल्यूएशन की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू होगी और करीब 1.46 लाख एग्जामिनर्स इस प्रक्रिया का हिस्सा होंगे

Updated On: Mar 14, 2018 10:46 AM IST

FP Staff

0
UP Board exam 2018: इस दिन आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजों का ऐलान अप्रैल के तीसरे हफ्ते में कर सकता है. बताया जा रहा है कि इस बार नतीजों का ऐलान एक महीने पहले ही कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि आमतौर पर यूपी बोर्ड नतीजों का ऐलान मई के अंत में करता है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इवेल्यूएशन की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू होगी और करीब 1.46 लाख एग्जामिनर्स इस प्रक्रिया का हिस्सा होंगे.

बोर्ड सेक्रेटरी नीना श्रीवास्तव ने कहा, 'क्योंकि एग्जाम 6 फरवरी से शुरू हुए थे. ऐसे में नतीजे भी पहले घोषित किए जाएंगे. हमने 10वीं और 12वीं दोनों के ही नतीजे 40 से 45 दिनों में पब्लिश करने का प्लान किया है. इवेल्यूएशन के बाद दोबारा चेकिंग के लिए हम कॉपियों को रीजनल ऑफिसेस में भेजेंगे.'

इस बार लाखों छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है. 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस बार एग्जाम नहीं दिया है. अधिकारियों का कहना है कि नकल को रोकने के लिए उठाए गए सख्त कदमों के चलते छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है. परीक्षा के पहले दिन करीब दो लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है. जिनमें सवा लाख से ज्यादा छात्र 12वीं के हैं और 50 हजार से अधिक हाई स्कूल के हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi