यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन लाखों की संख्या में छात्र-छात्राओं के परीक्षा छोड़ने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. बोर्ड परीक्षा के पहले ही दो दिनों में लगभग पांच लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. सिर्फ यहीं नहीं पहले दो दिनों में करीब 144 नकलची पकड़े गए हैं. बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा नकल रोकने के लिए बरती गई सख्ती की वजह से ऐसा हो रहा है.
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा के दो दिन बीत चुके हैं. सभी जिलों से उत्साहजनक सूचनाएं आ रही हैं. नकल माफिया के हौसले पस्त हैं. एसटीएफ सक्रिय है. नकल की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
यूपी बोर्ड ने संशोधित आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पहले दिन दसवीं में 69201 और बारहवीं में 220107 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. यानी पहले दिन कुल 289308 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. जबकि दूसरे दिन दसवीं में 214265 और बारहवीं में 1496 छात्र अनुपस्थित रहे. दूसरे दिन कुल 215761 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी.
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा खुद हेलीकॉप्टर से कई जिलों में निरिक्षण कर रहे हैं, जिसकी वजह से नकलविहीन परीक्षा कराने के सरकार के प्रयास को बल मिला है. डॉ दिनेश शर्मा जौनपुर, हरदोई और गोंडा जिलों का औचक निरिक्षण कर चुके हैं. इसके अलावा सीसीटीवी और एसटीएफ की मुस्तैदी से भी नकल माफियाओं को तगड़ा झटका लगा है.
(साभार न्यूज-18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.