live
S M L

UP बोर्ड 2018: सरकार की सख्ती के बाद पांच लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड ने संशोधित आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पहले दिन कुल 289308 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जबकि दूसरे दिन कुल 215761 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी

Updated On: Feb 08, 2018 12:11 PM IST

FP Staff

0
UP बोर्ड 2018: सरकार की सख्ती के बाद पांच लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन लाखों की संख्या में छात्र-छात्राओं के परीक्षा छोड़ने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. बोर्ड परीक्षा के पहले ही दो दिनों में लगभग पांच लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. सिर्फ यहीं नहीं पहले दो दिनों में करीब 144 नकलची पकड़े गए हैं. बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा नकल रोकने के लिए बरती गई सख्ती की वजह से ऐसा हो रहा है.

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा के दो दिन बीत चुके हैं. सभी जिलों से उत्साहजनक सूचनाएं आ रही हैं. नकल माफिया के हौसले पस्त हैं. एसटीएफ सक्रिय है. नकल की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

यूपी बोर्ड ने संशोधित आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पहले दिन दसवीं में 69201 और बारहवीं में 220107 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. यानी पहले दिन कुल 289308 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. जबकि दूसरे दिन दसवीं में 214265 और बारहवीं में 1496 छात्र अनुपस्थित रहे. दूसरे दिन कुल 215761 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी.

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा खुद हेलीकॉप्टर से कई जिलों में निरिक्षण कर रहे हैं, जिसकी वजह से नकलविहीन परीक्षा कराने के सरकार के प्रयास को बल मिला है. डॉ दिनेश शर्मा जौनपुर, हरदोई और गोंडा जिलों का औचक निरिक्षण कर चुके हैं. इसके अलावा सीसीटीवी और एसटीएफ की मुस्तैदी से भी नकल माफियाओं को तगड़ा झटका लगा है.

(साभार न्यूज-18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi