इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुलाबी शर्ट और जींस और पहन कर हाजीर हुए तो उन पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लग गया. साथ ही उनके सर्विस रिकॉर्ड में एडवर्स एंट्री दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
दरअसल सिंचाई विभाग वाराणसी के अधिशासी अभियंता विजय कुशवाहा अपने विभाग के रिटायर कर्मचारी की पेंशन आदि भुगतान के मामले में तलब किए गए थे. मामले की सुनवाई जस्टिस बी अमित स्थालेकर और जस्टिस जयंत बनर्जी की पीठ कर रही है.
कोर्ट ने उठाया सवाल
विजय कुशवाहा को गुलाबी शर्ट और जींस पहने देख कोर्ट ने उनके कैजुअल ड्रेस पर सवाल खड़े किए. कोर्ट ने पूछा क्या प्रथम श्रेणी के अफसर ऐसे कपड़े पहनते हैं? क्या ये सरकार द्वारा मान्य ड्रेस कोड है? हमें उम्मीद है कि एक सरकारी अधिकारी को यह पता होगा कि हाईकोर्ट में हाजिर होते समय उनको क्या ड्रेस पहननी है.
कोर्ट ने विजय पर पांच हजार का जुर्माना लगाते हुए निर्देश दिया कि एक महीने में रकम जमा नहीं हुई तो इसकी वसूली भू-राजस्व की तरह की जाए. कोर्ट ने सिंचाई विभाग के सचिव को उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.