live
S M L

यूपी: फसल बर्बाद करने के बाद किसानों ने गायों को किया स्कूल में बंद

गायों ने किसानों की फसल और खेत बर्बाद कर दिए थे, जिसके बाद किसानों ने करीब 800 गायों को सरकारी स्कूल में बंद कर दिया था

Updated On: Dec 26, 2018 04:39 PM IST

FP Staff

0
यूपी: फसल बर्बाद करने के बाद किसानों ने गायों को किया स्कूल में बंद

अलीगढ़ में किसानों ने करीब 800 गायों को सरकारी स्कूल और प्राइमरी स्कूल में बंद कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, गायों ने किसानों की फसल और खेत बर्बाद कर दिए थे.

एनडीटीवी के मुताबिक, अपनी फसल बचाने के लिए कुछ किसान गोरई और तमाउतीया गांव में खेतों में ही रात गुजार रहे हैं.

मंगलवार को हुई यह घटना जब पुलिस के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत वाहन सरकार स्कूल और हेल्थ सेंटर भेज दिए. अब जानवरों को गोशाला में भिजवाया जा रहा है, लेकिन इस बीच उन्हें कुछ प्रर्शनकारियों ने रोक दिया.

गांव के निवासी श्याम बिहारी ने एनडीटीवी को बताया 'हममें से कुछ लोग अपने खेतों की रखवाली के लिए रात को जागते हैं. इससे कुछ लोगों की तबीयत भी खराब हो गई है. इसलिए हममें से कुछ लोगों ने जानवरों को हेल्थ सेंटर में बंद करने का फैसला किया है.'

आगे जब एनडीटीवी ने गांव के एक किसान से बातचीत की तो पता चला 'यह जानवर फसल बर्बाद कर रहे थे. न प्रशासन और न ही राज्य सरकार ने इस मामले पर कोई कार्रवाई की.'

अलीगढ़ के एक वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर अजय कुमार साहनी ने बताया 'कुछ लोग व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैला रहे हैं कि यहां गाय काटी जा रही हैं, जिसके कारण हमारे वाहनों पर भी हमला किया गया. इस मामले में दो केस दर्ज किए जा चुके हैं और चार लोग हिरासत में लिए गए हैं. जांच अभी जारी है.'

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi