उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें मां-बाप ने तांत्रिक के झांसे में आकर खुद की 6 साल की बेटी को ही मार डाला. घटना मुरादाबाद के चौधरपुर गांव की है. तांत्रिक ने दंपत्ति से कहा कि अगर वो अपनी बेटी को मार कर उसका शव घर में ही गाड़ देंगे तो उनकी अगली संतान स्वस्थ पैदा होगी. इसके बाद तांत्रिक के कहने पर ही पति-पत्नी ने अपनी बेटी तारा को मार डाला और उसे अपने घर में ही दफना दिया.
Moradabad: FIR lodged against a couple for allegedly strangulating their 6-year-old daughter and cremating her inside their house. Her body was found on June 4. Police say, 'investigation is underway. No arrests have been made yet' pic.twitter.com/VU7SAFiXSD
— ANI UP (@ANINewsUP) August 7, 2018
पुलिस ने 4 जुन को बच्ची का शव घर से बरामद किया. इसके बाद पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. दरअसल पड़ोसियों से जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस ने घर की खुदाई शुरू की और बच्ची का शव बरामद किया.
पुलिस ने बताया कि 6 वर्षीय बच्ची तारा कुपोषित थी. बच्ची की दादी ने बताया कि तारा की मां उससे अलग नहीं होना चाहती थी, इसलिए उसने तारा को घर में ही दफना दिया. उन्होंने बताया कि तारा को काफी दवाइयां दी गई लोकिन वो दिन पर दिन कमजोर होती जा रही थी.
पोस्मॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मौत दम घुटने से हुई थी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. तारा के माता पिता को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है