हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से 25 साल की महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानाकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के नसीरपुर गांव में दो युवकों ने पहले महिला को जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर उसका रेप किया. गुरुवार को पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने महिला को खेत में मजदूरी के लिए काम पर रखा था.
घटना बुधवार की है. एसएचओ सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पहले महिला को जबरन पकड़कर शराब पिलाई और फिर उसके साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तलाश जारी है.
इससे पहले रविवार को भी 24 साल की महिला के साथ गैंगरेप की खबर सामने आई थी, जिसमें तीन लोगों ने लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ गैंगरेप किया था. बताया जा रहा है कि रविवार को ये महिला घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. तभी बाइक सवार तीन आरोपियों ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश. इसके बाद वे महिला को जबरन एक जंगली इलाके में ले गए और उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. बाद में महिला पुलिस स्टेशन जाकर तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
(भाषा से इनपुट)