live
S M L

उन्नाव रेप केस: आरोपी विधायक पर पोक्सो एक्ट, धारा 376 के तहत FIR दर्ज, CBI करेगी जांच

आधी रात ड्रामे के बाद यूपी सरकार का फैसला, एक सर्किल अफसर समेत उन्नाव के जिला अस्पताल के दो और जेल प्रशासन के तीन डॉक्टर सस्पेंड

Updated On: Apr 12, 2018 05:37 PM IST

FP Staff

0
उन्नाव रेप केस: आरोपी विधायक पर पोक्सो एक्ट, धारा 376 के तहत FIR दर्ज, CBI करेगी जांच

यूपी सरकार ने उन्नाव में बीजेपी के विधायक पर लगे बलात्कार और पीड़िता के पिता की हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. उनपर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आधी रात के करीब हुए इस फैसले से पहले सेंगर नाटकीय ढंग से पुलिस के सामने पेश हुए, लेकिन सरेंडर करने से मना कर दिया.

गुरुवार सुबह मीडिया से मुखातिब होते हुए सेंगर ने कहा, प्रशासन के आदेश पर गिरफ्तारी दूंगा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. इससे पहले बुधवार देर रात राज्य सरकार ने विधायक और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का भी फैसला किया.

Kuldeep-Singh-Sengar

सीबीआई से जांच का फैसला एडीजी (लखनऊ जोन) के अधीन बनी विशेष जांच टीम यानी एसआईटी की ओर से सरकार को रिपोर्ट सौंपने के बाद लिए गए. ऐसा तब हुआ जब कुछ घंटे पहले ही इलाहाबाद हाइकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी की याचिका पर राज्य सरकार से घटना पर उसका रुख पूछा और मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए रोक दी.

इस बीच, सेंगर देर रातरात अचानक लखनऊ में एसएसपी के घर के बाहर दिखे. खबर थी कि वह सरेंडर करेंगे लेकिन वे समर्थकों के साथ निकल गए. सेंगर ने कहा, 'मैं यहां मीडिया के सामने आया हूं. मैं भगोड़ा नहीं हूं. मैं यहां राजधानी लखनऊ में हूं. बताइए क्या करूं.’ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ से रवाना होने के कुछ ही देर बाद ये घटनाक्रम हुआ.

एक डीएसपी और पांच डॉक्टर हुए सस्पेंड

इसके साथ ही योगी सरकार ने उन्नाव जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जेल अस्पताल के भी तीन डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है जिन पर पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है.

इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी सफीपुर, कुंवर बहादुर सिंह भी लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिए गए हैं.

शासन ने एसआईटी के साथ जेल डीआईजी और उन्नाव जिला प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी थी. एक साथ तीन रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ने ये फैसले किए हैं.इसके साथ ही सरकार पीड़िता के परिवार को सुरक्षा भी उपलब्ध कराएगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi