उन्नाव बलात्कार मामले के गवाह यूनुस का शव शनिवार देर रात कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उसकी मौत कुछ दिन पहले कथित रूप से बीमारी के कारण हुई थी.
उन्नाव के एडीएम बीएन यादव ने रविवार को बताया कि 'यूनुस का शव शनिवार देर रात कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कब्र से शव निकालने का काम मुस्लिम धर्म गुरू काजी साहब की देख-रेख में किया गया.'
इससे पहले दिन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यूनुस के परिजनों से मुलाकात की थी और उनसे पोस्टमार्टम के लिए शव निकालने की अनुमति मांगी थी. इस बीच लखनऊ में यूनुस के परिजन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए पहुंचे.
गौतमपल्ली पुलिस थाना के प्रभारी विजय पांडे ने बताया कि 'यूनुस के परिजन रविवार को मुख्यमंत्री से मिलने आए थे लेकिन उन्हें हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया जिससे उनकी समस्याएं जानकर उसे जिला प्रशासन को अवगत कराया जा सके.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर उसकी मौत को 'रहस्यमयी' और शव को जल्दबाजी में दफनाए जाने की बात कही थी. हालांकि परिवार का कहना है कि यूनुस की मौत लीवर संबंधी बीमारी के चलते हुई थी.
यूनुस के भाई जान मोहम्मद ने रविवार को कहा, 'प्रशासन हम पर दबाव बना रहा है, हम नहीं चाहते कि कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए क्योंकि यह शरीयत के खिलाफ है.'
गौरतलब है कि उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की कथित संलिप्तता वाले बलात्कार और हत्या के मामले के एक गवाह की 23 अगस्त को कथित तौर पर बीमारी से मौत हो गई थी.
यूनुस कथित बलात्कार पीड़िता के पिता को बीजेपी विधायक के भाई और अन्य लोगों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का गवाह था. पीड़िता के चाचा ने बुधवार को पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी.
गवाह के भाइयों ने दावा किया था कि पीड़िता के चाचा ने कहा था कि अगर वह पोस्टमार्टम के लिए राजी हो जाएंगे तो उन्हें 10-12 लाख रुपए मिलेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.