live
S M L

उन्नाव रेप केस: सेंगर के भाई को कोर्ट 4 दिन के CBI रिमांड पर भेजा

आरोप है कि 3 अप्रैल को केस वापस लेने के लिए विधायक के भाई ने पीड़िता के पिता को बेरहमी से पीटा

Updated On: Apr 17, 2018 09:14 PM IST

FP Staff

0
उन्नाव रेप केस: सेंगर के भाई को कोर्ट 4 दिन के CBI रिमांड पर भेजा

उन्नाव रेप कांड में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को सीबीआई ने रिमांड पर लिया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने अतुल सिंह सेंगर को 4 दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा है. अतुल सिंह के साथ अन्य सहयोगी बऊवा, विनीत और सोनू सिंह भी अब चार दिनों के लिए सीबीआई की स्पेशल रिमांड में रहेंगे. सीबीआई को आरोपियों की रिमांड 18 अप्रैल की सुबह 10 बजे से मिलेगी. अतुल सिंह को रिमांड पर लेने से सीबीआई को उम्मीद है कि कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

10 अप्रैल को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

दरअसल 10 अप्रैल को उन्नाव गैंगरेप मामले में बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अतुल पर पीड़िता के पिता से मारपीट का आरोप है. आरोप है कि 3 अप्रैल को केस वापस लेने के लिए विधायक के भाई ने पीड़िता के पिता को बेरहमी से पीटा. यही नहीं उलटे खुद ही मारपीट का मुकदमा लिखवाकर पीड़िता के पिता को ही जेल भेज दिया.

9 अप्रैल को गैंगरेप पीड़िता के पिता की जेल में तबियत खराब हुई और पुलिस कस्टडी में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. खुद डीजीपी ओपी सिंह ने अतुल सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि अतुल सिंह के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं.

इसके बाद मामला तूल पकड़ता गया और आखिरकार योगी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी. सीबीआई ने अब तक मामले में कुल 4 एफआईआर दर्ज की हैं. सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है. वहीं मामले में विधायक की सहयोगी शशि सिंह भी 4 दिन की रिमांड पर हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi