उन्नाव गैंगरेप मामले में मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार और यूपी डीजीपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है. ये मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है. आरोप के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा.
The case has been transferred to CBI: Principal Secretary (Home) Arvind Kumar #UnnaoCase pic.twitter.com/6pWfRmmmVW
— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2018
वहीं डीजीपी ने साफ कर दिया है कि वो इस मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का किसी भी तरह से बचाव नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी उसका (कुलदीप सिंह सेंगर) बचाव नहीं कर रहा है. हम बस ये कह रहे हैं कि हमें दोनों पक्षों की बात सुननी होगी. अब मामला सीबीआई के पास चला गया है. ऐसे में विधायक की गिरफ्तारी पर सीबीआई फैसला लेगी. पर्याप्त सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों को सुरक्षा भी दी जाएगी.
Nobody is defending him(#KuldeepSinghSengar), all we are saying is that we have to hear both sides. Now case has been given to CBI, they will decide on arrest: OP Singh,UP DGP #UnnaoCase pic.twitter.com/8vBYvJdn4x
— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2018
यूपी सरकार ने उन्नाव में बीजेपी के विधायक पर लगे बलात्कार और पीड़िता के पिता की हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. उनपर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आधी रात के करीब हुए इस फैसले से पहले सेंगर नाटकीय ढंग से पुलिस के सामने पेश हुए, लेकिन सरेंडर करने से मना कर दिया. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेश पर गिरफ्तारी दूंगा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
Unnao rape case: FIR was registered against BJP MLA Kuldeep Singh Senger under sections 363, 366, 376 ,506 and POCSO act. (file pic) pic.twitter.com/uNRAGchM88
— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2018
सीबीआई से जांच का फैसला एडीजी (लखनऊ जोन) के अधीन बनी विशेष जांच टीम यानी एसआईटी की ओर से सरकार को रिपोर्ट सौंपने के बाद लिए गए. ऐसा तब हुआ जब कुछ घंटे पहले ही इलाहाबाद हाइकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी की याचिका पर राज्य सरकार से घटना पर उसका रुख पूछा और मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए रोक दी.
इस बीच, सेंगर देर रातरात अचानक लखनऊ में एसएसपी के घर के बाहर दिखे. खबर थी कि वह सरेंडर करेंगे लेकिन वे समर्थकों के साथ निकल गए. सेंगर ने कहा, 'मैं यहां मीडिया के सामने आया हूं. मैं भगोड़ा नहीं हूं. मैं यहां राजधानी लखनऊ में हूं. बताइए क्या करूं.’ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ से रवाना होने के कुछ ही देर बाद ये घटनाक्रम हुआ.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.