उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई को बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं. इससे विधायक के रेप में शामिल होने का आरोप सही साबित हो रहा है. सीबीआई को शुरुआती छानबीन में पुलिस की ओर से बरती गई ढिलाई के भी सबूत मिले हैं.
उन्नाव रेप मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि माखी गांव में पिछले साल 4 जून को विधायक सेंगर ने उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता का यह भी आरोप था कि विधायक की महिला सहयोगी शशि सिंह गार्ड के तौर पर रूम के बाहर खड़ी थी.
#EXCLUSIVE - #UnnaoHorror: Girl was taken to MLA's house by his aide Shashi Singh. MLA Sengar raped Unnao girl: CBI sources.| Input: @manojkumargupta pic.twitter.com/6qWdqyw6AF
— News18 (@CNNnews18) May 11, 2018
किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए सीबीआई ने फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट और इस पूरे घटनाक्रम का एक दूसरे से नाता जोड़ा. नतीजतन सीबीआई को पता चला कि पीड़िता की ओर से लगाया गया गैंगरेप का आरोप सही है. इस मामले में आरोपी विधायक सेंगर, पीड़िता के पिता की पीट-पीट कर हत्या के आरोपी विधायक के भाई अतुल सेंगर और कुलदीप सेंगर की नजदीकी सहयोगी रही महिला शशि सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनसे सीबीआई ने कई दौर की पूछताछ भी की है.
सीबीआई ने अपनी जांच में यह भी पाया कि उन्नाव की स्थानीय पुलिस ने इस केस में लापरवाही बरती. पिछले साल 20 जून को रेप के इस मामले में केस दर्ज किए गए लेकिन आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर और कुछ अन्य लोगों का नाम इससे बाहर रखा गया. इतना ही नहीं, आरोप-पत्र दायर करने में बेवजह देरी की गई.
इससे पूर्व सीबीआई ने मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया था. धारा 164 के तहत रिकॉर्ड किया गया बयान कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर माना जाता है.
रेप के आरोप सही साबित होने के बाद पीड़िता ने कहा, मेरे साथ बलात्कार और मेरे पिता की हत्या के जुर्म में मैं बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के लिए सजा-ए-मौत की मांग करती हूं.
I demand death penalty for BJP MLA Kuldeep Singh Sengar for raping me and for murder of my father: #Unnao rape case victim pic.twitter.com/iwwa6YM8QV
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2018
पीड़िता के चाचा ने कहा, हम कोर्ट में अपनी बात बिना किसी डर-भय के रख सकें, इसके लिए हम सुरक्षा की मांग करते हैं. कुलदीप सेंगर को मौत की सजा मिलनी चाहिए.
We demand protection for our family so that we can give our statement before the court fearlessly. We demand death penalty for Kuldeep Sengar: #Unnao gang-rape case victim's uncle on reports of CBI confirming rape charges against BJP MLA Kuldeep Sengar pic.twitter.com/Pjvku7bJ5B
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2018
सीबीआई को यह भी पता चला कि स्थानीय पुलिस ने पीड़िता की शुरुआती जांच करने में देरी की और पीड़िता के कपड़े जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने में कोताही बरती.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.