उन्नाव में कठुआ जैसा वाकया नजर आया जब दुष्कर्म आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए. विधायक के समर्थन में लोगों ने बैनर भी लहराए जिस पर लिखा था-हमारा विधायक निर्दोष है.
सोमवार की इस रैली में बांगरमऊ, सफीपुर, बिघापुर और आसपास के इलाके के लोग शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का दावा है कि एक सियासी साजिश के तहत विधायक को फंसाया गया.
रैली के दौरान सड़कों पर उतरे लोगों ने हाथ में बैनर लिया था जिस पर लिखा था हमारा विधायक निर्दोष है. रैली में पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शरीक हुईं. रैली का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज कुमार दीक्षित ने किया.
उन्नाव की रैली इसलिए भी सुर्खियों में आ गई क्योंकि यह वाकया कठुआ से मिलता-जुलता है जहां दुष्कर्म के आरोपियों के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर आए. उस रैली में बीजेपी के दो विधायक और महबूबा सरकार में मंत्री भी शामिल हुए. बाद में विवाद बढ़ने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
बीजेपी विधायक सेंगर पर एक लड़की से बलात्कार और उसके पिता की हत्या का मामला दर्ज हुआ है. इसी केस में विधायक के भाई भी जेल में बंद हैं.
इससे पहले रविवार को सीबीआई ने पांच आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म होने पर सीबीआई कोर्ट के समक्ष पेश किया. सीबीआई ने इन पांचों हत्यारोपियों की और रिमांड नहीं मांगी. अब सीबीआई सिर्फ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से ही पूछताछ कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.