संयुक्त राष्ट्र यानी यूएन में भारतीय मूल की अमेरिकी राजदूत निक्की हेली भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं.ऐसे में वो दिल्ली के कई मशहूर जगहों पर घूमने गईं.
निक्की पुरानी दिल्ली लाल किले के साथ ही साथ शीशगंज गुरुद्वारा गईं. उनके साथ भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर भी मौजूद थे. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में जाने के बाद उनकी यह पहली भारत यात्रा है.
यहां उन्होंने लंगर के लिए रोटियां भी बनाईं. इस दौरान दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) ने निक्की हेली के सामने 52 भारतीयों का मुद्दा उठाया जिन्हें अमेरिकी राज्य ओरेगॉन के एक हिरासत केंद्र में रखा गया है. हिरासत केंद्र में रखे गए इन 52 भारतीयों में ज्यादातर सिख हैं जो अमेरिका में शरण मांगने गए इमिग्रेंट के एक बड़े दल का हिस्सा थे.
हेली ने निज़ामुद्दीन पूर्व, नई दिल्ली स्थित हुमायूं के मकबरे भी का भी दौरा किया था.मकबरे को देखकर निक्की ने कहा था कि धार्मिक स्वतंत्रता वैसे ही जरूरी है जैसे किसी व्यक्ति के लिए उसके अधिकार.
गुरुवार सुबह निक्की गुरुवार सुबह पुरानी दिल्ली स्थित गौरी शंकर मंदिर भी पहुंची. वहां वह हाथ जोड़े भगवान को प्रणाम करती दिखीं.
धार्मिक सौहार्द और भारत की विविधता का अनूठा मिसाल पेश करते हुे निक्की ने मंदिर से लेकर मस्जिद और गुरुद्वारे से लेकर नई दिल्ली के सेंट्रल बैप्टिस्ट चर्च भी पहुंची. निक्की का कहना था कि उन्हें यहां आकर ऐसा लग रहा है मानो वो अपने घर आ गई हों.(फोटो- पीटीआई)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.