दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यूनिटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय चंद्रा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा को 3 अप्रैल तक के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस रिमांड के दौरान संजय चंद्रा से प्रोजेक्ट से जुड़े अहम दस्तावेजों की जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी.
संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा पर आरोप है कि इन्होंने सैकड़ों लोगों से घर के नाम पर करोड़ों रुपये लिये लेकिन उन्हें न तो घर दिया और न ही पैसा लौटाया.
Economic Offences Wing arrested two people including Unitech MD Sanjay Chandra late last night,will be produced in a Delhi court today pic.twitter.com/j8lNughKhC
— ANI (@ANI_news) April 1, 2017
दोनों भाइयों पर ग्राहकों को धोखा देने का आरोप है. इसके अलावा उन पर विदेशी फंड इस्तेमाल करने का भी आरोप है.
दरअसल, यूनिटेक कंपनी पर उसके ग्राहकों ने ग्रेटर नोएडा प्रॉजेक्ट में घरों के वक्त पर पजेशन ना देने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. ग्राहकों को ये घर 2008 में ही मिल जाने थे.
बता दें कि 11 जनवरी 2016 को संजय समेत यूनिटेक के चेयरमेन रमेश चंद्रा, अजय चंद्रा और डायरेक्टर मिनोती बाहरी को एक दिन के लिए जेल भेजा गया था. तब उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी लेकिन सही समय पर रिलीज वॉरंट पाने में नाकमायाब रहे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.