live
S M L

दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा

दिल्‍ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद दोनों भाइयों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया

Updated On: Apr 01, 2017 06:51 PM IST

FP Staff

0
दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा

दिल्‍ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यूनिटेक के मैनेजिंग डायरेक्‍टर संजय चंद्रा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा को 3 अप्रैल तक के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस रिमांड के दौरान संजय चंद्रा से प्रोजेक्ट से जुड़े अहम दस्तावेजों की जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी.

संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा पर आरोप है कि इन्होंने सैकड़ों लोगों से घर के नाम पर करोड़ों रुपये लिये लेकिन उन्हें न तो घर दिया और न ही पैसा लौटाया.

दोनों भाइयों पर ग्राहकों को धोखा देने का आरोप है.  इसके अलावा उन पर विदेशी फंड इस्तेमाल करने का भी आरोप है.

दरअसल, यूनिटेक कंपनी पर उसके ग्राहकों ने ग्रेटर नोएडा प्रॉजेक्ट में घरों के वक्त पर पजेशन ना देने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. ग्राहकों को ये घर 2008 में ही मिल जाने थे.

बता दें कि 11 जनवरी 2016 को संजय समेत यूनिटेक के चेयरमेन रमेश चंद्रा, अजय चंद्रा और डायरेक्टर मिनोती बाहरी को एक दिन के लिए जेल भेजा गया था. तब उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी लेकिन सही समय पर रिलीज वॉरंट पाने में नाकमायाब रहे थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi