केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बलात्कार की घटनाओं पर रविवार को एक विवादित बयान दिया. उन्नाव और कठुआ रेप मामलों पर बोलते हुए गंगवार ने कहा कि भारत जैसे बड़े देश में रेप की एक-दो घटनाएं हो जाती हैं. ये कोई बड़ी बात नहीं है.
केंद्रीय मंत्री गंगवार ने कहा, ऐसी घटनाएं (बलात्कार) दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं, पर कभी कभी रोका नहीं जा सकता है. सरकार सक्रिय है हर जगह, कार्यवाही कर रही है. गंगवार ने आगे कहा, इतने बड़े देश में एक दो घटना हो जाए तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए.
Aisi ghatnaye(rape cases) durbhagyapurn hoti hain,par kabhi kabhi roka nahi ja sakta hai.Sarkar sakriya hai sab jagah ,karyavahi kar rahi hai.Itne bade desh mein ek do ghatna ho jaye to baat ka batangad nahi banana chahiye: Santosh Gangwar,Union Minister pic.twitter.com/yy3JJQQ4oz
— ANI (@ANI) April 22, 2018
दिनोंदिन बढ़ती बलात्कार की घटनाएं और बच्चियों के खिलाफ यौन हिंसा को देखते हुए शनिवार को केंद्रीय कैबिनेट ने पोक्सो एक्ट में संशोधन किया. इस कानून में सुधार करते हुए बच्चियों के साथ बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है. साथ ही जेल की सजा की मियाद भी बढ़ाई गई. सरकार जब इस दिशा में इतना बड़ा कदम बढ़ा रही है, तब किसी केंद्रीय मंत्री का ऐसा बयान विवाद बढ़ा सकता है.
केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को ये बातें उत्तर प्रदेश के बरेली में कही. बता दें कि पिछले दिनों कठुआ और उन्नाव रेप केस को लेकर पूरे देश में कफी विरोध प्रदर्शन हुए.
दरअसल, जम्मू- कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. बताया जा रहा है कि कठुआ में खानाबदोश बाकरवाल समुदाय (अल्पसंख्यक) को इलाके से हटाने के लिए बच्ची को निशाना बनाया गया था. बच्ची के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट से इस केस की सुनवाई जम्मू के बजाय चंडीगढ़ में कराने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने इसपर जम्मू-कश्मीर सरकार से जवाब मांगा है.
इसके अलावा पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भी इसी तरह से युवती के साथ गैंगरेप हुआ. पीड़िता ने उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर और उनके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. फिलहाल कुलदीप सेंगर सीबीआई कस्टडी में हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.