पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर दिए अपने असंवेदनशील बयान पर हंगामा मचने के बाद केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने इसके लिए माफी मांगी है.
रविवार को उन्होंने इसपर सफाई देते हुए कहा कि उनके ऐसा कहने के पीछे जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा, 'मैं एक आम आदमी से मंत्री बना हूं. मैं जनता को होने वाली परेशानियों को समझता हूं. मैं इस सरकार का हिस्सा हूं. इसलिए मैं यह मांग करता हूं कि पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की जाए.'
If it has hurt people's sentiments, I express my apology. I had no intention to do this. I am a common man who became a Minister. I know the problems people face. I am a part of the govt & I demand that the price of petrol-diesel should be brought down: Union Min Ramdas Athawale pic.twitter.com/pfxHOr1axE
— ANI (@ANI) September 16, 2018
उन्होंने पत्रकारों पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.
Journalists had asked me prices of petrol&diesel are rising, if I have any problem with it. I had said I've no problem, I'm a Minister, we're provided govt vehicles. But people do face problems & prices should be brought down. I didn't say this to insult anyone: Ramdas Athawale pic.twitter.com/rZPvecNwMD
— ANI (@ANI) September 16, 2018
दरअसल शनिवार को जयपुर पहुंचे रामदास अठावले से एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने हर दिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर जनता को हो रही दिक्कतों पर सवाल पूछा था. इसपर उन्होंने बेफिक्र अंदाज में कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े या घटे उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
I'm not suffering from rising fuel prices as I am a minister. I may suffer if I lose my ministerial post. It's understandable that people are suffering from rising fuel prices & it's the duty of the govt to reduce them: Union Minister Ramdas Athawale in Jaipur #Rajasthan. (15.09) pic.twitter.com/H4F7e7Zhqt
— ANI (@ANI) September 15, 2018
अठावले ने कहा था, 'मैं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान नहीं हूं. क्योंकि मैं मंत्री हूं इसलिए मुझे पेट्रोल और डीजल खरीदना नहीं पड़ता. मेरा मंत्री पद जाएगा तो मैं परेशान हो जाऊंगा. लेकिन जनता परेशान है. इसे समझ सकते हैं और कीमतें कम करने का दायित्व सरकार का है.'
रविवार को पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा
बता दें कि देश भर में तेल के दाम लगातार चौथे दिन बढ़े हैं. रविवार को पेट्रोल 28 पैसे और डीजल के दाम 18 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं.
रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 81.91 रुपए जबकि डीजल 73.72 रुपए हो गया है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम अब 89.29 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल यहां 78.26 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
सरकारी तेल कंपनियां (इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के लिए डॉलर के अनुपात में रुपए की गिरती कीमत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की महंगाई को जिम्मेदार बता रही हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.