live
S M L

दुबई के बुर्ज खलीफा से भी ऊंची इमारत बनेगी भारत में!

गडकरी का दावा, मुंबई वॉटरफ्रंट पर बनेगी बुर्ज खलीफा से भी ऊंची इमारत.

Updated On: Apr 19, 2017 09:36 AM IST

FP Staff

0
दुबई के बुर्ज खलीफा से भी ऊंची इमारत बनेगी भारत में!

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि मुंबई वॉटरफ्रंट पर दुबई की बुर्ज खलीफा से भी ऊंची इमारत बनाई जाएगी. गडकरी का कहना है कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है.

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, इस पूरे प्रोजेक्ट और बंदरगाह के सौंदर्यीकरण को लेकर केंद्र सरकार को प्लान भेजा गया है. अगर केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे देता है तो ये पूरा होने पर दुनिया का सबसे बड़ा आकर्षण बनकर उभरेगी. साथ ही दुनिया में भारत की एक अलग ही छवि बनकर उभरेगी.

बुर्ज खलीफा है सबसे ऊंचा दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. इसकी ऊंचाई करीब 2,717 फीट है जिसमें करीब 163 फ्लोर हैं. इनमें से 154 फ्लोर व्यवसायिक काम के लिए और 9 फ्लोर मैंटिनेंस के लिए सुरक्षित हैं.

इस इमारत को बनाने की शुरुआत जनवरी 2004 में हुई थी और अक्टूबर 2009 में ये पूरी बनकर तैयार हो गई थी. आधिकारिक रूप से इसे 4 जनवरी, 2010 को खोला गया था. एक अनुमान के मुताबिक इस इमारत को बनाने में करीब 1.5 अरब डॉलर का खर्चा आया था.

तस्वीर में देखें भारत की सबसे ऊंची इमारतें और इनसे कितनी ऊंची होगी प्रस्तावित इमारत

Tallest Building

(साभार न्यूज 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi