केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में किडनी का सफल प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) हुआ है.
सोमवार सुबह 8 बजे से जेटली की सर्जरी शुरू हुई थी. सूत्रों ने अनुसार, अपोलो अस्पताल के गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. संदीप गुलेरिया और उनके भाई और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी प्रत्यारोपण करने वाली टीम का हिस्सा थे. यह दोनों अरूण जेटली के पारिवारिक मित्र हैं.
Finance Minister Arun Jaitley underwent Renal Transplant surgery at AIIMS, #Delhi. The surgery was successful. He is stable & recovering well. pic.twitter.com/BbIu5vVbQc
— ANI (@ANI) May 14, 2018
एम्स की मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन की प्रमुख आरती विज ने एक बयान जारी कर कहा, ‘वित्त मंत्री अरूण जेटली की प्रतिरोपण सर्जरी सफल रही. जेटली और उन्हें किडनी दान करने वाले डोनर का स्वास्थ्य स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है.’
वित्त मंत्री बीते शनिवार को एम्स में भर्ती हुए थे. किडनी की बीमारी से जूझ रहे जेटली का बीते एक महीने से डायलिसिस हो रहा था. इसके लिए वो समय-समय पर एम्स चेकअप के लिए आते रहते थे.
इस बीमारी की वजह से जेटली ने लंदन में होने वाले 10वें भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता में शामिल होने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था.
6 अप्रैल को जेटली ने एक ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में बताया था.
I am being treated for kidney related problems & certain infections that I have contracted. I am therefore currently working from controlled environment at home. The future course of my treatment would be determined by the doctors treating me.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) April 5, 2018
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर सफल ट्रांसप्लांट के लिए अरूण जेटली को बधाई दी. उन्होंने वित्त मंत्री और उन्हें किडनी दान देने वाले के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की.
Happy to know about the successful kidney transplant surgery of Shri @arunjaitley at AIIMS, Delhi. I pray for his and the donor’s quick recovery and good health.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 14, 2018
डायबिटिज रोग से पीड़ित अरूण जेटली का पूर्व में हृदय का ऑपरेशन भी हो चुका है.
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी पिछले वर्ष एम्स में सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. एम्स में भर्ती रहने के दौरान सुषमा को देश भर से कई लोगों ने अपनी किडनी दान देने की पेशकश की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.