केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिये नए नियुक्त वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा यह तय करेंगे कि राज्य में किससे बातचीत करनी है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से बात करेंगे, सिंह ने कहा, ‘यह उन पर निर्भर करेगा कि वह किससे बात करेंगे और किसे इसमें जोड़ेंगे.’
खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक शर्मा को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में पक्षकारों के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सोमवार को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है.
भारतीय पुलिस सेवा के 1979 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी दिसंबर 2014 से दिसंबर 2016 तक आईबी के निदेशक थे.
गृहमंत्री हालांकि पत्रकारों के उन सवालों को टाल गए जिसमें पूछा गया था कि वार्ताकार की नियुक्ति के साथ भारत सरकार पाकिस्तान को क्या संदेश देना चाहती है. गृहमंत्री भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 56वें स्थापना दिवस पर आयोजित परेड से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
गृहमंत्री ने सोमवार को कहा था कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिये सरकार सतत वार्ता प्रक्रिया शुरू करेगी.
इससे पहले जब राजनाथ सिंह कश्मीर आए थे तब उस वक्त भी उन्होंने कहा था कि वह खुले मन से कश्मीर आए हैं और सभी पक्षों से बात करना चाहते हैं. वो कश्मीरियों को मुस्कुराता हुआ देखना चाहते हैं और इसके लिए अगर उन्हें 50 बार भी कश्मीर आना पड़ा तो वो जरूर आएंगे. घाटी में हिंसा भड़कने के बाद से राजनाथ ने कम से कम पांच बार कश्मीर का दौरा किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.