वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. ये इस लोकसभा का आखिरी बजट था. इस बजट के अपने संबोधन में पीयूष गोयल ने मोदी सरकार की अब तक की उपलब्धियां गिनाईं तो अगले 10 सालों तक के लिए विजन भी दिया.
पीयूष गोयल ने ये कहते हुए कि भारत विश्व की छठी अर्थव्यवस्था है, कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले पांच सालों में इसे 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है.
गोयल ने बताया कि अगले पांच सालों में देश 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है और अगले आठ साल में इसको 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले पांच साल में अगली पीढ़ी के ढांचागत सुधार किए हैं. इसने दशकों के लिए ग्रोथ रेट का रास्ता तैयार किया है.
गोयल ने कहा, ‘हम अगले पांच साल में भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर हैं. अगले आठ साल में इसको 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है.’
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से उभरती हुई प्रमुख अर्थव्यवस्था है और पिछले 5 वर्षों में जीडीपी वृद्धि दर किसी भी पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में अधिक रही है.
उन्होंने कहा, ‘इस दौरान देश ने आर्थिक स्थर पर काफी स्थिर रहने का एक सर्वश्रेष्ठ दौर देखा है.’ उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में हम दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थे और अब हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.