यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर स्थल यानी हेरिटेज साइट के तौर पर घोषित कर्नाटक के हंपी मंदिर में कुछ लोगों की ओर से तोड़-फोड़ का वीडियो बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत गुस्सा है. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ चुकी है. अब पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.
बेल्लारी के एसपी अरुण रंगराजन ने कहा कि इस मामले में चार से पांच लोगों के शामिल होने की आशंका है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनपर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि वो इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते लेकिन तेजी से जांच कर रहे हैं.
Bellary SP Arun Rangarajan on a viral video showing miscreants damaging pillars at Hampi UNESCO World Heritage Site: There are likely 4-5 people involved in it. Accused will be arrested & prosecuted. I will not be able to give more information, will speed up inquiry. #Karnataka pic.twitter.com/NGDq3wiDba
— ANI (@ANI) February 2, 2019
बता दें कि सोशल मीडिया पर अभी शुक्रवार को एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें तीन लड़के हंपी के विष्णु मंदिर के पिलर्स को धक्का मारकर गिरा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इनके खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा है. लोग ये वीडियो रीट्वीट करके कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही लोग खुद ही इस घटना में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, ताकि उनपर केस किया जा सके.
How can anyone destroy these priceless ancient structures? Someone sent me this video and this is just UNACCEPTABLE! How is this not on News media? Enough is enough, let us find these criminals, please retweet and tag anyone who can help. Attn @ASIGoI #SaveAncientIndia pic.twitter.com/2J59PAHfEr
— ᏢᏒᎪᏉᎬᎬᏁ mᎾhᎪᏁ (@PraveenMohanET) February 1, 2019
लोगों ने इस ओर ध्यान दिलाया है कि यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर घोषित किए जाने के बाद भी हंपी में बिल्कुल भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. यहां इसके संरक्षण और नियम-कानूनों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. इस घटना के बाद हंपी की बेहतर सुरक्षा की मांग उठ रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.