live
S M L

खुशहाल देशों में पाक से भी पीछे है भारत, जानिए कौन है नंबर 1

अफगानिस्तान को छोड़ दे तो भारत इस लिस्ट में अपने सभी पड़ोसियों से पीछे है, एशिया में सबसे खुश देश पाकिस्तान है

Updated On: Mar 15, 2018 11:19 AM IST

FP Staff

0
खुशहाल देशों में पाक से भी पीछे है भारत, जानिए कौन है नंबर 1

संयुक्त राष्ट्र ने सबसे खुशहाल देशों के बारे में एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में फिनलैंड को सबसे ज्यादा खुशहाल देश बताया गया है. बुरुंडी इस लिस्ट में सबसे नीचे है. 156 देशों की इस सूची में पिछले साल फिनलैंड पांचवें नंबर पर था. इस लिस्ट में भारत अपने सारे पड़ोसियों से भी नीचे हैं और उसका नंबर 133वां है.

भारत इस लिस्ट में लगातार तीसरे साल नीचे खिसका है. इससे पहले भारत 122वें नंबर पर था. वहीं साल 2016 में भारत 118वें नंबर पर था.

अपने पड़ोसियों से पीछे है भारत

अफगानिस्तान को छोड़ दे तो बाकी सभी पड़ोसियों से भारत इस लिस्ट में पीछे हैं. एशिया में पाकिस्तान के लोग सबसे ज्यादा खुश हैं. लिस्ट में पाकिस्तान 75वें नंबर पर है. इसके बाद चीन (86), भूटान (97), नेपाल (101), बांग्लादेश (115), श्रीलंका (116), म्यांमार (130), भारत (133) और अफगानिस्तान (145) हैं.

अमेरिका में भी कम हुई है खुशी

इस लिस्ट में फिनलैंड के बाद नॉर्वे, डेनमार्क, आइसलैंड स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड्स, कनाडा, न्यूजीलैंड, स्वीडेन और ऑस्ट्रेलिया है. अमेरिका इस लिस्ट में 18वें नंबर पर है जबकि वह पिछले साल 14वें नंबर पर था.

इस लिस्ट में सबसे नीचे के पांच देशों में सीरिया (150), रवांडा (151), यमन (152), तंजानिया (153), दक्षिणी सूडान (154), मध्य अफ्रीकी गणराज्य (155) और सबसे आखिर में बरुंडी (156) शामिल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi