live
S M L

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर युवक ने फेंकी स्याही, हुआ गिरफ्तार

इस घटना के बाद भी हार्दिक ने पत्रकारों से बातचीत की और केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया.

Updated On: Apr 08, 2018 12:00 PM IST

Bhasha

0
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर युवक ने फेंकी स्याही, हुआ गिरफ्तार

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर स्याही फेंकने का मामला सामने आया है. शनिवार को उज्जैन के एक होटल में हार्दिक पटेल प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी लेकिन उससे पहले एक युवक ने उन पर काली स्याही फेंक दी.

घटना के बाद वहां मौजूद हार्दिक के समर्थकों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

नाराजगी के चलते फेंकी स्याही

पुलिस ने थाने में मिलिंद नाम के इस युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह हार्दिक से काफी नाराज है, इसलिए उसने उस पर स्याही फेंकी.

इस घटना के बाद भी हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया.

हार्दिक नीमच और मंदसौर जिलों में शनिवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम में उज्जैन के इस होटल में पहुंचे थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi