भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(यूआईडीएआई) ने रविवार को ट्विटर पर किए जा रहे उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि एक पब्लिक सर्वेंट राम सेवक शर्मा के आधार कार्ड से निजी जानकारी का प्रयोग किया गया.
Unique Identification Authority of India (UIDAI) today dismissed claims made by certain elements on Twitter & a section of Media that they have fetched personal details of Ram Sewak Sharma who is a public servant using his Aadhaar number. pic.twitter.com/WWCA0UgxIE
— ANI (@ANI) July 29, 2018
बता दें कि पहले भी आधार कार्ड की जानकारी लीक होने के मामले सामने आते रहे हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले में शनिवार को ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के दौर में कुछ भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने एक शख्स के ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसने मध्यप्रदेश के लोगों के डेटा लीक होने का दावा किया था.
Does the Government now realise by making our Adhar Card number public how our personal details get exposed? In this age of Technology nothing is secret. https://t.co/LGAOfQwpq2
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 29, 2018
सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आधार कार्ड नंबर को सार्वजनिक करके क्या जताना चाहती है, हमारी निजी जानकारी सार्वजनिक कैसे होती है? क्या इस दौर में कुछ भी सुरक्षित नहीं है.
गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके