live
S M L

उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर हमला, पूछा- राम मंदिर निर्माण में देरी क्यों?

शिवसेना ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

Updated On: Oct 18, 2018 09:03 PM IST

FP Staff

0
उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर हमला, पूछा- राम मंदिर निर्माण में देरी क्यों?

शिवसेना ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राम मंदिर बनने में हो रही देरी पर सवाल उठाए हैं.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप उन देशों की यात्रा करते पर जाते हैं जिन्हें हमने भूगोल की किताबों में भी नहीं देखा है.' ठाकरे ने विजयाशमी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं 25 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा और प्रधानमंत्री मोदी से यह सवाल करूंगा.'

ठाकरे ने रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो ये समझते हैं कि हिंदुत्‍व का मुद्दा मर गया उन्हें बता दें कि यह आज भी जिंदा है. दुख इस बात का है कि आज तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ.

वहीं देशभर में चल रहे #MeToo अभियान को लेकर भी उद्धव ठाकरे ने अपनी बात रखी. उद्धव ठाकरे ने #MeToo अभियान पर समर्थन देते हुए कहा कि हमारी पार्टी यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के खिलाफ बोलने वाली सभी महिलाओं के साथ खड़ी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi