ऐसे समय में जब ऐप बेस्ड कैब सर्विस के ड्राइवरों के महिला यात्रियों से बदसलूकी की खबरें अक्सर आती रहती हैं. दिल्ली में उबर कंपनी के एक ड्राइवर ने ऐसा काम किया है जिससे उसकी हर जगह तारीफ हो रही है.
संतोष नाम का यह ड्राइवर कैब बुक करने वाली दो महिलाओं को उनके घर तक छोड़ने गया था. मगर आधी रात हो चुके होने की वजह से उनकी सोसाइटी का गेट बंद हो चुका था. उसने मां-बेटी को सुनसान रात में अकेले छोड़ना मुनासिब नहीं समझा. इसलिए वो वहीं उनके साथ खड़ा रहा.
तकरीबन डेढ़ घंटे बाद रात के ढाई बजे जब गेट खुला, तब तक संतोष उनके साथ मौजूद रहा.
प्रियष्मिता गुहा ने ट्विटर पर इस घटना के बारे में लिखा कि कैसे उबर ड्राइवर आधी रात को उनके साथ खड़ा रहा. उसने यह सुनिश्चित किया कि जब तक सोसाइटी का गेट नहीं खुल जाता वो हमारे साथ खड़ा रहे.
मैंने 13 अक्टूबर की रात उबर से कैब बुक कराई थी. कैब ड्राइवर संतोष मुझे और मेरी मां को हमारे घर तक ड्रॉप करने गया. जब हम रात के 1 बजे वहां पहुंचे तो हमारी सोसाइटी का गेट बंद था. गुहा ने लिखा, उसने (संतोष) हमारी सुरक्षा की खातिर हमारे साथ डेढ़ घंटे तक खड़ा रहा और इंतजार करता रहा. मैं उसे सलाम करती हूं. मैं और मेरी मां संतोष के लिए दिल से शुक्रगुजार हैं.'
hey @Uber_India , wanted to tell you about your driver Santosh. Last night the place we were staying had it's gate was closed. It was 1 AM. He refused to let us go & waited for 1.5 hours till we got in. Kudos to him. Mom and I eternally grateful pic.twitter.com/tIjz9n2A8O
— Priyashmita Guha (@priyashmita) October 14, 2018
प्रियष्मिता के इस ट्वीट को 1666 लोगों ने रिट्वीट किया और ड्राइवर संतोष के अच्छे काम की तारीफ की. उबर इंडिया ने भी अपने ड्राइवर पर गर्व जताते हुए ट्वीट किया. कंपनी ने संतोष को बुलाकर उसे धन्यवाद दिया और सम्मानित किया.
The last two days have been really rewarding for us as we went through countless good wishes for Santosh. We invited him today to thank him for his commitment and values that have won hearts around the nation. Kudos! pic.twitter.com/jsudMqnBda
— Uber India (@Uber_India) October 17, 2018
संतोष पिछले डेढ़ साल से ड्राइवर के रूप में उबर सर्विस के साथ जुड़ा हुआ है. कोलकाता के रहने वाले संतोष के इस सहयोग से महिला यात्रियों में भरोसा पैदा होगा. और उम्मीद है कि वो बेहतर सुरक्षा भाव के साथ कैब या अन्य सार्वजनिक वाहन में सफर कर सकेंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.