live
S M L

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी

मारे गए आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है

Updated On: Jan 12, 2019 10:23 PM IST

FP Staff

0
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के काटापोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.इस बीच पत्थरबाजी करने वाले युवकों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए आंसू के धुएं का इस्तेमाल किया.

एनडीटीवी की खबर अनुसार सेना को एक दिन पहले ही कुलगाम में आतंकियों के एक दल के छिपे होने की सूचना मिली थी. इस जानकारी के आधार पर सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने एक मकान की आड़ लेकर जवानों पर गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में सेना ने भी तत्काल काउंटर ऑपरेशन शुरू कर दिया.सेना ने आतंकियों से एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद किए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi