हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में दो कश्मीरी छात्रों पर हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. महेंद्रगढ़ जिले के एसपी कमलदीप ने बताया कि तीन अन्य लोगों की पहचान की गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
#Haryana Total 6 people are accused in incident of assault on 2 Kashmiri youth in Mahendergarh out of which 3 people have been arrested and 3 others identified on the basis on a CCTV footage. Investigation is underway: Kamaldeep, SP, Mahendergarh pic.twitter.com/KTxHUZLCgg
— ANI (@ANI) February 3, 2018
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र जावीद इकबाल का आरोप है कि वो शुक्रवार की नमाज पढ़कर लौट रहा था, तभी उसपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में पीड़ित छात्र के चेहरे, बाहों और पैरों पर काफी चोटें आई हैं.
Sir v are the student of Central University of haryana n we were gone for the jumma nimaz outside the capmus and some of the local gundas are starting thrashing us @asadowaisi @mlkhattar @PrakashJavdekar @ravishndtv @BDUTT @ndtv @indiatvnews pic.twitter.com/DlTjTpuVt2
— javid iqbal jagal (@iam_javid) February 2, 2018
Me&my friend had gone to the mosque to offer namaz y'day,after we came out of the mosque,we noticed some ppl following us.Just as we were leaving on my motorbike,a group of 15-20 people started to beat us: Aftab, Kashmiri student at Central University of #Haryana in Mahenderhgarh pic.twitter.com/1D2N95aJad
— ANI (@ANI) February 3, 2018
जावीद ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर पुलिस से इसकी शिकायत की है. जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कश्मीरी छात्रों की पिटाई खबर सुनकर बेहद सदमे में हूं. मैं प्रशासन से अनुरोध करूंगी कि वह इस मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.'
Shocked & disturbed to hear reports of Kashmiri students being assaulted in Mahendargarh, Haryana. I urge the authorities to investigate & take strict action. @mlkhattar
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 2, 2018
छात्रों को घटना के बाद तत्काल पास के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने डीजीपी को इस मामले में सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं.
हरियाणा पुलिस ने शुरू कर दी जांच
हरियाणा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. छात्रों के सहपाठियों ने कहा कि पुलिस पहले उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी, लेकिन प्रॉक्टर के दखल के बाद केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक संत्रास), 323 (गंभीर चोट पहुंचाना), 341 (जबरन बंदी बनाना) के तहत केस दर्ज किया गया है.
महेंद्रगढ़ के डीएसपी का कहना है कि इस हमले के पीछे कश्मीर फैक्टर नहीं है. छात्रों पर उनके कश्मीरी होने की वजह से हमला नहीं हुआ है.
जावीद के ट्वीट पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी संज्ञान लिया है. राज्य के डीजीपी शेष पॉल वैद ने बताया कि वह हरियाणा के डीजीपी के संपर्क में हैं और वहां की पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है.
In touch with DGP Haryana. Police is taking cognisance of the incident. https://t.co/RUknFWzn8e
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) February 2, 2018
पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उमर ने ट्वीट कर लिखा, 'यह डरावना है. लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था, उसके खिलाफ है. मैं आशा करता हूं कि हरियाणा का प्रशासनिक अमला इस हिंसा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगा.'
उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है
उनके खिलाफ मैदान में बीजेपी की तरफ वर्तमान विधायक बीएन विजयकुमार हैं
कर्ज वसूली के लिए बैंक डिटेक्टिव एजेंसी भी हायर कर रहा है और गांधीगीरी पर भी चल रहा है
सीबीआई ने शिमला के कोटखाई इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ महीने पुराने मामले को सुलझाते हुए हिमाचल प्रदेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार पांच बार हुबली से विधायक रहे हैं लेकिन इस बार कांग्रेस उम्मीदवार से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है