गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग लड़की समेत दो लोग मारे गए हैं.
इश्फाक अहमद गनी, शुक्रवार की शाम को कश्मीर के बडगाम जिले में भारतीय सेना के एक शिविर के पास रहस्यमय शूटिंग में घायल हो गए थे. इसके बाद श्रीनगर के शेरी कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में उनकी मृत्यु हो गई.
स्थानीय रिपोर्टों में गोलीबारी के लिए सेना को दोषी ठहराया गया है. वहीं सुरक्षा बलों ने कहा है कि उन्हें आतंकवादियों ने गोली मारी है. सेना के प्रवक्ता राजेश कालिया ने एक बयान में कहा था कि छत्रगाम में सेना के शिविर से 500-600 मीटर दूर आतंकवादियों ने गनी को गोली मार दी थी.
कालिया ने यह भी कहा कि सैनिक गनी को छत्रगाम अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने उन्हें श्रीनगर ट्रांसफर कर दिया. बडगाम के पुलिस अधीक्षक तेजिंदर सिंह ने कहा, 'हम परिस्थितियों का जायजा ले रहे हैं कि आखिर गनी घायल कैसे हुआ था.' उन्होंने गनी के मौत की पुष्टि की है.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार गुरुवार सुबह दक्षिण कश्मीर के कुल्गाम जिले के खुदवानी इलाके में सैनिको और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में 14 साल की जान घायल हो गई थी. गोली लगने की वजह से बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई थी. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
कुलगाम के पुलिस कंट्रोल रुम के अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी थी. सैनिकों ने फिर जवाबी फायरिंग की. बच्ची को क्यूमोह के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे श्रीनगर के एक अस्पताल में भेजा गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.