जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले में 7 अमरनाथ यात्रियों के मारे जाने और 9 यात्रियों के घायल होने की खबर है. आतंकियों ने अनंतनाग जिले के बंटेगू इलाके में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया. मारे गए सभी तीर्थयात्री गुजरात के वलसाड के थे. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बालटाल से लौट रही बस पर रात करीब 8:20 बजे यह हमला हुआ.
#FLASH: Terrorists attack police party in Bantigoo area of Jammu and Kashmir's Anantnag. More details awaited. pic.twitter.com/wylwQOrzBV
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
हमले में तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. हमले के चलते जम्मू हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है.
#FLASH: 2 Amarnath yatra pilgrims killed, many injured after terrorists attacked their bus in Batingu area of J&K's Anantnag.Details awaited pic.twitter.com/pPQSGEzeW8
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की पीएम मोदी ने कड़ी निंदा की है और मारे गए लोगों के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है.
Pained beyond words on the dastardly attack on peaceful Amarnath Yatris in J&K. The attack deserves strongest condemnation from everyone.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2017
My thoughts are with all those who lost their loved ones in the attack in J&K. My prayers with the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2017
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की कड़ी निंदा की है.
This is where the contradictions start emerging - if not a registered yatri bus how did it have a J&K police escort to follow? https://t.co/cCVArdKujo
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) July 10, 2017
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.